देवदत्त दुबे
दिसंबर को दिल्ली में होने वाली भारत बचाओ रैली में मध्य प्रदेश कांग्रेश दमदार उपस्थिति दिखाना चाह रही है इसके लिए कार्यकर्ता से लेकर मंत्री तक पूरी ताकत झोंक रहे है प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है इस कारण राष्ट्रीय नेतृत्व को मध्य प्रदेश से बहुत उम्मीदें भी है और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया इस रैली के माध्यम से प्रदेश के नेताओं की भीड़ जुटा ओ क्षमता का आकलन भी करने जा रहे हैं
दरअसल राजनीति सबसे कठिन ऐसा इसलिए भी माना जाता है कि इसमें हर समय परीक्षा होती है कब क्या बोलना है इसके आधार पर भी भविष्य तय होता है चुनाव जीतना संगठन में काम करना तो महत्वपूर्ण है ही लेकिन जब जब पार्टी को जरूरत हो तब तब भीड़ जुटाना भी महत्वपूर्ण माना जाता है विपक्ष में जब पार्टी रहती है तब भले ही कम भीड़ लाने पर कोई दिक्कत ना हो लेकिन यदि पार्टी सत्ता में है पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व आह्वान कर रहा है तब भीड़ जुटाने से ही नेतृत्व क्षमता का आकलन होता है
बहरहाल प्रदेश कांग्रेश इस समय दो तरफा तैयारियों में जुटी हुई है एक तरफ जहां 17 दिसंबर को प्रदेश सरकार का 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने जा रहा है जिसके लिए उत्सवी वातावरण प्रदेश में बनाना है सरकार के स्तर पर उपलब्धियों से भरे लेख और विज्ञापन जारी हो रहे हैं तो संगठन से भी उम्मीद है कि वह जगह जगह पूरे प्रदेश में आयोजन करके लोगों को उपलब्धियां बताएं पिछले एक सप्ताह से सरकार के मंत्री एक-एक करके पत्रकार वार्ता के माध्यम से रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत कर रहे दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली भारत बचाओ रैली के लिए पूरी ताकत झोंक रही है क्योंकि देश के इने गिने राज्यों में कांग्रेस की सरकार है और उसमें मध्य प्रदेश सबसे महत्वपूर्ण राज्य माना जा रहा है जहां से राष्ट्रीय नेतृत्व को अधिकतम भीड़ दिल्ली में पहुंचाने की उम्मीद है लगभग 50,000 लोगों का टारगेट दिया गया है जिसमें ब्लॉक स्तर से लेकर मंत्रियों तक को जवाबदेही सौंपी गई है मंत्रियों को जहां व्यवस्थाएं करना है वही संगठन के लोगों को दिल्ली चलने वाले कार्यकर्ताओं की व्यवस्था करना है लगभग 900 बसें बुक हो चुकी है और प्रदेश से जाने वाली ट्रेनों में दिल्ली के रिजर्वेशन हुए हैं बोगी बुक हो गई है स्पेशल ट्रेन भी जा रही है इसके अलावा हजारों की संख्या में चार पहिया वाहन भी दिल्ली जाएंगे
प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया और मुख्यमंत्री कमलनाथ लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं और निर्देश दे रहे हैं जिससे मध्य प्रदेश की दिल्ली में दमदार उपस्थिति हो सके और राष्ट्रीय नेतृत्व भी यह जान सके मध्यप्रदेश में सत्ता और संगठन बराबर से सक्रिय है और पार्टी का जनाधार प्रदेश में सरकार बनने के बाद मजबूत हुआ है हालांकि गुरुवार से बारिश प्रदेश में शुरू हुई है यदि यह एक-दो दिन और रहती है तो पार्टी के प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है
[ कुल मिलाकर प्रदेश कांग्रेश इस समय खासी सक्रिय है एक तरफ जहां प्रदेश सरकार के 1 वर्ष पूरे होने पर उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है वहीं दूसरी ओर भारत बचाओ रैली में देश की अन्य राज्यों से ज्यादा भीड़ मध्य प्रदेश से दिल्ली में दिखाना है
दिल्ली में दमदार उपस्थिति के लिए कांग्रेसी झोंक रहे ताकत